Homeपिता (Father)
पिता (Father)
पिता (Father)

पिता (Father)

 
₹51
Product Description

इस काव्य संकलन का विषय पिता रखा गया है । पिता जो हमारे जीवन का सुरक्षा कवच की तरह है । पिता जो वट वृक्ष की तरह है जो हमारा भरण पोषण एवं पहचान प्रदान करता है । पिता दिनकर की भांति सुशोभित हैं । इस संकलन में देश के विभिन्न प्रान्तों से 61 साहित्यकारो ने प्रतिभाग किया जो कि हमारा सौभाग्य है । हमारे सहयोगी संपादकों आ0 भूताराम जाखल एवं आ0 मोनिका महाजन 'मणि' के सहयोग इस कार्य सफलतापूर्वक संपन्न करने में सफल रहे हैं इसलिए उनके प्रति हम आभार प्रकट करते हैं । साथ ही उन सभी साहित्यकारों को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहते हैं जिन्होंने इस संकलन में अपनी श्रेष्ठ रचनाओं के माध्यम से प्रतिभाग किया । अपनी सुंदर रचनाओं से इस संकलन को सुशोभित किया ।

यह संकलन मेरे पिता स्व. श्री खिया राम सेजु को समर्पित हैं । जो नेक दिल इंसान थे । उनके प्रताप से आज हम यहां तक पहुँचे हैं । यह संकलन उन हर पिता को समर्पित हैं जो अपनी संतान के प्रति समर्पित हैं । उन हर पिता को जो अपनी का भरण पोषण एवं उनकी हर जरूरत को पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं ।

मित्रों पिता का कर्ज शब्दों से अदा नहीं होता हैं । पितृ ऋण पिता बनकर अपने कर्तव्य को निभाकर ही चुकाया जा सकता हैं । उंगली पकड़कर चलना सिखाया जिसने उनके बुढापे की लाठी बनकर चुकाया जा सकता हैं ।

Share

Secure Payments

Shipping in India

Great Value & Quality
Create your own online store for free.
Sign Up Now